Pc: navbharattimes
हम में से कई लोग कलियुग के अंत के बारे में बात करते हैं। जिस तरह से पाप और अन्य कांड बढ़ रहे हैं लोग कहते हैं कि कलियुग चरम पर है। आज की दुनिया में आपको अक्सर लोग कहते हुए मिल जाएंगे कि पता नहीं! कलियुग कब खत्म होगा? चलिए, हम आपको बताते हैं कि कलियुग की आखिरी रात के बारे में विष्णु पुराण में क्या लिखा है।
कलियुग की आखिरी रात कैसी होगी
विष्णु पुराण के अनुसार कब कलियुग अपने अंत के करीब होगा तब हर रात पहले से ज्यादा अंधकार भरी होगी। इसका अर्थ यह है कलियुग की रातों में पाप और अपराध बढ़ते जाएंगे। लोग अपनी आँखों देखि चीज को भी झूठ कहेंगे । वहीं, कलियुग की आखिरी रात सभी रातों में सबसे ज्यादा लंबी होगी। कलियुग की आखिरी रात इतनी ज्याद अंधकारमय होगी कि दीया दिखाने पर भी पर्याप्त रोशनी नहीं हो पाएगी। लोग बेहद ही बेचैन दिखेंगे।
कलियुग की आखिरी रात प्रकृति दिखाएगी अपना रौद्र रूप
कलियुग की आखिरी रात प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखाएगी। मूसलाधार बारिश होने से धरती पर हर तरफ पानी ही पानी होगा। लोग हाहाकार करने लगेंगे।
कलियुग की आखिरी रात में ज्यादातर लोग होंगे बीमार
कलियुग की चरम सीमा में लोग शारीरिक और मानसिक रूप से इतने कमजोर हो जाएंगे कि मेहनत करने से भी कतराएंगे। मानसिक रूप से लोग इतने कमजोर हो जाएंगे कि कठोर वाणी सुनते ही अस्थिर हो जाएंगे।
कलियुग की आखिरी रात अन्न की हो जाएगी भीषण कमी
कलियुग की आखिरी रात अन्न की कमी भी हो जाएगी। बारिश, भूकंप, आंधी की मार से गोदामों में रखा ज्यादातर अन्न बह जाएगा और बाकी अन्न खाने लायक नहीं रहेगा। लोग भूख से तड़पते रहेंगे।
You may also like
राजस्थान की राजनीति में नया मोड़: नरेश मीणा की रिहाई को लेकर इस दिन जयपुर में जुटेंगे समर्थक, रिहाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन तय
Guru Purnima 2025: शिष्य की सारी बाधाएं हर लेते हैं गुरु, हर संकट का समाधान है गुरु का सान्निध्य
वो इकलौती टीम, जिसने 'लॉर्ड्स' टेस्ट की एक ही पारी में बनाए 700 से ज्यादा रन
हीरो बनने आए थे, 'बाबूजी' बनकर छा गए, जानें आलोक नाथ का दिलचस्प फिल्मी सफर
FD से भी बेहतर कमाई: जानिए कैसे डेट म्यूचुअल फंड्स बन सकते हैं सुरक्षित और फायदेमंद निवेश विकल्प